विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

गुजरात का एक्ज़िट पोल गलत साबित होगा : MCD चुनाव नतीजों के बाद पंजाब CM ने ली चुटकी

भगवंत मान ने कहा कि गुजरात में भी एक्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे, क्योंकि दिल्ली के लिए बीजेपी की ओर से कहा जा रहा था कि दिल्ली में एक्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे जबकि एक्जिट पोल आप की बंपर जीत का दावा कर रहे थे.

एमसीडी चुनावों में आप की जीत पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि गुजरात में भी एक्जिट पोल गलत साबित होगा और वहां गुरुवार को आम आदमी पार्टी बड़ा चमत्कार करेगी. बता दें कि इससे पहले आज बीजेपी की ओर से कहा जा रहा था कि दिल्ली में एक्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे. दरअसल, ज्यादातर एक्जिट पोल्स ने एमसीडी में आप की बंपर जीत का दावा किया था. मान ने आगे कहा कि मैं आपको बहुत बधाई देता हूं चुनाव लड़ते तो नेता हैं, लेकिन जीतती जनता है, आज जनता जीत गई है. आपने अपने दोस्तों-बड़े भाईयों को जिताया है.

इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता का धन्यवाद.आपने कट्टर ईमानदार सरकार को चुना है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 15 साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में AAP की सराकार बनाने के लिए बहुमत दिया है इसके लिए जनता का धन्यवाद. ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा कि आपके इस भरोसे को कायम रखूं. मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं. इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: