विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2019

SC के पूर्व चीफ जस्टिस के दोस्त की ईमेल हैक कर ऑनलाइन मंगवाए एक लाख रुपए, फिर ऐसे हुआ खुलासा

मामले का खुलासा तब हुआ, जब दिल्ली के पंचशील पार्क में रहने वाले जस्टिस लोढ़ा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और मालवीय नगर पुलिस स्टेशन की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे.

SC के पूर्व चीफ जस्टिस के दोस्त की ईमेल हैक कर ऑनलाइन मंगवाए एक लाख रुपए, फिर ऐसे हुआ खुलासा
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा से ऑनलाइन एक लाख रुपए ठग लिए गए. उनके एक दोस्त रिटायर जज के ईमेल अकाउंट को हैक करके इस घटना को अंजाम दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब दिल्ली के पंचशील पार्क में रहने वाले जस्टिस लोढ़ा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और मालवीय नगर पुलिस स्टेशन की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने दोस्त जस्टिस (रिटायर) बीपी सिंह से नियमित तौर पर इस ईमेल के जरिए उनसे बात करते थे.

उन्होंने कहा, 'मुझे 9 अप्रैल को, बीपी सिंह की ईमेल आईडी से एक मेल मिला, उसमें कहा गया था उन्हें अपने चचेरे भाई के इलाज के लिए तत्काल एक लाख रुपए की जरूरत है. और बीपी सिंह से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया था. मैंने मेल में दिए गए अकाउंट नंबर पर दो बार में एक लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए.

भारत के एटीएम तकनीक के हिसाब से कमजोर, इसलिए ठगी करने आता था विदेशी गैंग

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि 'जब जस्टिस सिंह ने 30 मई को अपना ईमेल अकाउंट दोबारा खोला तो उन्होंने अपने कॉन्टेक्स लिस्ट वालों को उनका अकाउंट हैक होने की जानकारी दी.'

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार

साथ ही अधिकारी ने कहा, 'जब आरएम लोढ़ा ने बीपी सिंह की ओर से ईमेल हैक के बारे में भेजा गया मेल पढ़ा तो उन्होंने बताया कि उनके साथ ठगी हो गई है. और हैकर ने एक लाख रुपए ठग लिए हैं. जस्टिस बीपी सिंह के सुझाव पर आरएम लोढ़ा ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई. हमने आईपीसी की कई धाराओं के साथ केस दर्ज किया है इसमें आईटी एक्ट भी शामिल है. हैकर की पहचान के लिए जांच जारी हैं.'

(इनपुट- आईएएनएस)

दिल्‍ली पुलिस के हत्‍थे चढ़ा ATM के जरिए ठगी करने वाला गैंग

Video: एटीएम से फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''इनमें हो सकती है सांठगांठ'': डॉ घोष और पुलिस अधिकारी को कोलकाता के कोर्ट में पेश करके बोली CBI
SC के पूर्व चीफ जस्टिस के दोस्त की ईमेल हैक कर ऑनलाइन मंगवाए एक लाख रुपए, फिर ऐसे हुआ खुलासा
दिल्ली में किसानों को नहीं जलानी पड़ेगी पराली, सरकार फ्री में बायो डी-कंपोजर का छिड़काव कराएगी
Next Article
दिल्ली में किसानों को नहीं जलानी पड़ेगी पराली, सरकार फ्री में बायो डी-कंपोजर का छिड़काव कराएगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com