विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2013

पर्यावरण मंत्रालय का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के एक अधिकारी को एक खनन परियोजना को मंजूरी देने के लिए सात लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया गया। सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के एक अधिकारी को एक खनन परियोजना को मंजूरी देने के लिए सात लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मंत्रालय में उपनिदेशक नीरज कुमार (45) के रूप में की गई है। उन्हें बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके से भुवनेश्वर के रहने वाले चंदन नामक एक एजेंट से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा, "गुप्त सूचना के आधार पर नीरज कुमार को एक कार में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ और हरियाणा स्थित उनके चार फ्लैटों में तलाशी के दौरान एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। कुमार के गुड़गांव में दो और रोहतक तथा सोनीपत में एक-एक फ्लैट है।"

अधिकारी के अनुसार, नीरज कुमार खनन परियोजनाओं को पर्यावरणीय स्वीकृति का बंदोबस्त करने के लिए रिश्वत लिया करते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
घूस लेते अधिकारी गिरफ्तार, Bribe, Officer Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com