नई दिल्ली:
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के एक अधिकारी को एक खनन परियोजना को मंजूरी देने के लिए सात लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मंत्रालय में उपनिदेशक नीरज कुमार (45) के रूप में की गई है। उन्हें बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके से भुवनेश्वर के रहने वाले चंदन नामक एक एजेंट से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने कहा, "गुप्त सूचना के आधार पर नीरज कुमार को एक कार में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ और हरियाणा स्थित उनके चार फ्लैटों में तलाशी के दौरान एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। कुमार के गुड़गांव में दो और रोहतक तथा सोनीपत में एक-एक फ्लैट है।"
अधिकारी के अनुसार, नीरज कुमार खनन परियोजनाओं को पर्यावरणीय स्वीकृति का बंदोबस्त करने के लिए रिश्वत लिया करते थे।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मंत्रालय में उपनिदेशक नीरज कुमार (45) के रूप में की गई है। उन्हें बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके से भुवनेश्वर के रहने वाले चंदन नामक एक एजेंट से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने कहा, "गुप्त सूचना के आधार पर नीरज कुमार को एक कार में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ और हरियाणा स्थित उनके चार फ्लैटों में तलाशी के दौरान एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। कुमार के गुड़गांव में दो और रोहतक तथा सोनीपत में एक-एक फ्लैट है।"
अधिकारी के अनुसार, नीरज कुमार खनन परियोजनाओं को पर्यावरणीय स्वीकृति का बंदोबस्त करने के लिए रिश्वत लिया करते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं