
केरल में ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas के पांच ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से छापेमारी की गई. यह छापेमारी कंपनी द्वारा 2,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को वापस लिए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई है. कंपनी ने 2,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को यह कहते हुए वापस ले लिया था कि उसे अपने वित्तीय ढांचें में पर्याप्त परिवर्तन करने के लिए और समय की जरूरत है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बेबी जॉर्ज ने मंगलवार को रॉयटर्स को बताया था कि कंपनी ने अपने आईपीओ दस्तावेजों को जल्द से जल्द, बाजार की स्थितियों के अनुसार बेहतर बनाने की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ें
फ्लॉप फिल्मों की वजह से बॉलीवुड निर्माताओं में खौफ, एक दर्जन से ज्यादा बिग बजट फिल्मों का डब्बा गोल- पढ़ें डिटेल्स
The Kerala Story vs Fast X: कोई आगे तो कोई पीछे...कुछ ऐसा है द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स का बॉक्स ऑफिस पर हाल, क्या बनाएंगे रिकॉर्ड
12 करोड़ के बजट में बनी साउथ की इस ब्लॉकबस्टर मूवी ने बना डाला नया रिकॉर्ड, अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
गौरतलब है कि मुख्य रूप से दक्षिण भारत के बाजारों में व्यापार करने वाले इस इस ज्वैलरी कंपनी ने बाजार की अस्थिरता और महंगाई के बीच अपनी आईपीओ को लाने में देर करने की योजना बनाई है. जानकारी के अनुसार कंपनी लगभग 68 शहरों में शोरूम का संचालन करती है.
ये भी पढ़ें-