विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम से जुड़े विवादों को 'विराम' दें : अरविंद केजरीवाल

आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम से जुड़े विवादों को 'विराम' दें : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना के डूब क्षेत्र में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को हरी झंडी देने के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर हो रही 'राजनीति और विवादों' को अब विराम दिया जाना चाहिए।

दिल्ली सरकार ने लगातार आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन (एओएल) के 'वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल' का समर्थन करते हुए कहा है कि इसके लिए हो रहे निर्माण अस्थायी प्रकृति के हैं और सेना से इसी के लिए अतिरिक्त पीपे का पुल बनाने का अनुरोध किया गया। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने इस संबंध में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को 16 फरवरी को पत्र लिखा था।

केजरीवाल ने कई ट्वीट करते हुए कहा, 'अब जब एनजीटी ने अपना फैसला सुना दिया है, एओएल कार्यक्रम के ईर्दगिर्द हो रही सभी राजनीति और विवादों को विराम दे देना चाहिए। यह बहुत बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम हैं, जिसमें 155 देशों के लोग भाग ले रहे हैं। दिल्ली सभी अतिथियों का स्वागत करता है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर्ट ऑफ लिविंग, श्री श्री रविशंकर, अरविंद केजरीवाल, यमुना नदी, एनजीटी, Art Of Living, Sri Sri Ravi Shankar, Arvind Kejriwal, Yamuna River, NGT
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com