विज्ञापन
This Article is From May 26, 2016

कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में मुठभेड़, सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में मुठभेड़, सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है क्योंकि और भी आतंकी छिपे हुए है। सेना ने पूरे इलाके को घेरा बंदी कर ली है ।

लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात सेना के 35 राष्ट्रीय राइफल्स को सुबह खबर मिली कि पांच से छह आतंकियों का ग्रुप तूत मारी गली में देखे गए है। जब आतंकी सेना के रेंज में आ गए तो उन्होंने पहले चुनौती दी और जब नही रुके तो फिर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने जंगल में बने  उस झोपड़ीनुमा घर में छिपे हुए है जहां गर्मियों में बकरवाल भेड़ बकरी चराते वक्त रहा करते थे। सेना के सूत्रों ने बताया है कि मुठभेड़ वाले इलाके में और जवान भेजे गए है ताकि आतंकी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब न हो पाए।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, कुपवाड़ा, नौगाम सेक्टर, आतंकी, मुठभेड़, Kashmir, Kupwada, Naugam Sector, Terroist, Encounter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com