विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2012

अहमदाबाद विस्फोट का संदिग्ध पकड़ा गया, सहयोगी मारा गया

औरंगाबाद/मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब उसने वर्ष 2008 में अहमदाबाद बम विस्फोट मामले के एक भगोड़े को औरंगाबाद में हुई मुठभेड़ में उसके साथी को मार गिराने के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक कांस्टेबल भी घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामी मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) का पूर्व सदस्य अबू फैजल के नेतृत्व में एक गिरोह ने कथित रूप से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उन न्यायाधीशों की हत्या करने की साजिश रची थी जिन्होंने बाबरी मस्जिद मामले में फैसला सुनाया था।

सूत्रों ने बताया कि इस समूह ने मध्य प्रदेश में कई डकैतियों को अंजाम देकर उससे मिली राशि का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में किया। यह समूह महाराष्ट्र में अपना अड्डा बनाने की योजना बना रहा था।

पुलिस उपायुक्त नवीन रेड्डी के नेतृत्व में एटीएस के एक दल ने इस गुप्त सूचना के आधार पर नगर के हिमायत बाग क्षेत्र में जाल बिछाया कि यह गिरोह वहां आने वाला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com