विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

यूपी में सस्ती होगी बिजली, जानें क्या होगा शहर और गांव में नया स्लैब

UP Electricity Bill New Rate :शहरी उपभोक्ताओं के लिए शून्य से 100 यूनिट तक ₹5.50 प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक ₹5.50 प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट ₹6.00 और 300 यूनिट के ऊपर ₹6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं.

यूपी में सस्ती होगी बिजली, जानें क्या होगा शहर और गांव में नया स्लैब
UP Bijli Bill : यूपी में बिजली की दरें सस्ती की गईं
लखनऊ:

UP Electricity Bill : उत्तर प्रदेश में रहने वालों को अब बिजली बिल के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी. दरअसल, यूपी सरकार ने गांव और शहरों के लिए नए स्लैब रेट (UP Electricity Bill New Rate) की घोषणा की है. नए दरों के लागू होने से अब प्रति यूनिट 7 रुपये का स्लैब भी अब खत्म हो गया है. शहरी उपभोक्ताओं को इससे खासी राहत मिलेगी. सरकार द्वारा जारी की गई नई दरों की बात करें तो शहरी उपभोक्ताओं के लिए शून्य से 100 यूनिट तक ₹5.50 प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक ₹5.50 प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट ₹6.00 और 300 यूनिट के ऊपर ₹6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं. जबकि शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.00 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा.

शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नई बिजली दरें

150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट 
151 से 300 यूनिट  तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट 
301 से 500 यूनिट तक 6 रुपये प्रति यूनिट 
500 से ऊपर यूनिट पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट
नोट- शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 
यूनिट तक 3 रुपये के हिसाब से चार्ज होगा

गांव में क्या होगा बिजली का खर्च

100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट
101-150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 5 रुपये प्रति यूनिट
300 से ऊपर यूनिट पर 5.50 रुपये  प्रति यूनिट
नोट- ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट

इसी तरह, ग्रामीण उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक के लिए 3.35 रुपये प्रति यूनट, 101-150 यूनिट तक के लिए 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक के लिए 5 रुपये प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट होने पर प्रति यूनिट के लिए 5.50 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल चुकाना होगा. ग्रेटर नोएडा में बिजली दरों में करीब 10 फीसदी की कमी की गई है.

नई बिजली दरों के संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि नियामक आयोग ने उपभोक्ता परिषद की ज्यादातर मांगों को मान लिया है. जिस प्रकार नोएडा पावर कंपनी के क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 10% की कमी की गई है उसी प्रकार पॉवर कार्पोरेशन द्वारा नियामक आयोग में उपभोक्ताओं के निकल रहे ₹22,045 करोड़ पर अपीलेट ट्रिब्यूनल में मुकदमा दाखिल करने का शपथ पत्र दिया गया होता तो बिजली दरों में भारी कमी होती, लेकिन उपभोक्ता परिषद की यह सबसे बड़ी जीत है कि उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं के निकल रहे सरप्लस पर नोएडा पॉवर कंपनी में बिजली दरें कम करके आगे का रास्ता खोल दिया गया है.

बहुत जल्द प्रदेश के उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ता परिषद माननीय अपीलेट ट्रिब्यूनल में उपभोक्ताओं के पक्ष में अपनी बात रख कर बिजली कंपनियों द्वारा खड़े किए जा रहे व्यवधान को समाप्त करा कर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कमी का लाभ दिलाएगा. 

ये भी पढ़ें:

* "इंतजार कर रहे तलाक मिल जाए तो कबूल कर लें" : अखिलेश यादव की पार्टी के साथ रिश्‍तों पर ओपी राजभर
* आजम खां को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रामपुर जाने से रोकने का आदेश देने से किया इनकार
* "बदले की राजनीति BJP-RSS के चरित्र का प्रमाण": अहमद पटेल और सोनिया गांधी पर लगे आरोपों पर अशोक गहलोत

'जहां ज्यादा सम्मान मिले, वहां जाने के लिए स्वतंत्र' : सपा का शिवपाल-राजभर को जवाब | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com