विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2014

बिजली आपूर्ति से रुकेगी किसानों की आत्महत्या : नागपुर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिजली आपूर्ति से रुकेगी किसानों की आत्महत्या : नागपुर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो
नागपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि गांवों को समुचित बिजली आपूर्ति चाहिए ताकि उत्पादन बढ़े और अंतत: किसानों की आत्महत्या रुके।

मोदी ने कहा, "हमें गांवों में लोगों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाना है और उसकी शुरुआत समुचित बिजली देकर होगी। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंचे।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दुखद है कि समुचित बिजली नहीं मिल पाने के कारण उत्पादन कम रहता है और किसान आत्महत्या कर लेते हैं।

उन्होंने कहा, "देश के विकास के लिए मुख्य ध्यान अधोसंरचना पर होना चाहिए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिजली आपूर्ति, किसानों की आत्महत्या, विदर्भ में नरेंद्र मोदी की रैली, Prime Minister Narendra Modi, Electricity Supply, Suicide Of Farmers, Rally Of Narendra Modi In Vidarbha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com