Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तारीख सामने आ गई है. मेयर का चुनाव 25 अप्रैल को होंगे. दिल्ली में इस बार मेयर चुनाव खास होगा. क्योंकि केंद्र और राज्य की सरकार में भाजपा काबिज है. लेकिन MCD में अभी आम आदमी पार्टी की सरकार है. अब भाजपा मेयर चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना चाहेगी.
दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की बड़ी बातें
- दिल्ली में मेयर का चुनाव 25 अप्रैल को होगा.
- 21 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे.
- दिल्ली में इस समय आम आदमी पार्टी के मेयर महेश कुमार हैं.
- इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होगा.
- मेयर चुनाव में जीत के साथ भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना चाहेगी.
खबर अपडेट की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं