
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य मुंबई में वर्ली इलाके के गांधी नगर इलाके में मंगलवार तड़के आठ-वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहती थी। पुलिस के मुताबिक, लड़की के माता-पिता जब सुबह में जगे, तब उसे लापता पाया। इसके बाद उन्होंने उसे तलाशना शुरू किया। उन्होंने बताया लगभग साढ़े छह बजे के करीब उसका शव उसकी झोपड़ी से 100 मीटर की दूरी पर फुटपाथ के करीब पेड़ों के बीच मिला।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वर्ली थाने के पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि मेडिकल जांच में बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है और उसकी हत्या गला दबाकर की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है। बच्ची का पिता क्रेन चालक है और उसकी मां छोटे-मोटे काम करके गुजारा करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वर्ली में रेप, मुंबई में बच्ची से रेप, नाबालिग से बलात्कार, Worli Rape, Mumbai Rape And Murder, Minor Raped