विज्ञापन

तिब्बत से लेकर दिल्ली-बिहार, पिछले 17 घंटे में 10 भूकंप, आखिर धरती के नीचे यह हो क्या रहा?

दिल्ली- NCR में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई. पिछले कुछ घंटों में तिब्‍बत से दिल्‍ली तक कई बार घरती हिली है. आखिर, धरती इतनी क्‍यों डोल रही है.

तिब्बत से लेकर दिल्ली-बिहार, पिछले 17 घंटे में 10 भूकंप, आखिर धरती के नीचे यह हो क्या रहा?
तिब्‍बत से दिल्‍ली तक हिली घरती...
नई दिल्‍ली:

Delhi EARTHQUAKE: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसका एपिक सेंटर दिल्‍ली बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है. भूकंप सुबह 5.37 बजे के करीब आया. झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. तिब्‍बत से लेकर दिल्‍ली और दिल्ली से लेकर बिहार तक पिछले 17 घंटों में 10 भूकंप आए हैं, आखिर इतनी जल्‍दी-जल्‍दी घरती क्‍यों हिल रही है? धरती के नीचे आखिर क्‍या हो रहा है, जिससे तिब्‍बत से लेकर दिल्‍ली तक भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं? तिब्‍बत में 16 फरवरी को शाम 3 बजकर 52 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. इसके बाद पिछले कुछ घंटों में अरुणाचल, तिब्‍बत, इंडोनेशिया और भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं.

बीते कुछ दिनों में कब कहां आया भूकंप 

कहां आयाकब और कितने बजे तीव्रतागहराई
बांग्लादेश17 फरवरी, सुबह 8.54 बजे3.510 km 
सिवान, बिहार17 फरवरी, सुबह 8.02 बजे4.0 10 km
नई दिल्ली    17  फरवरी, सुबह 5.36 बजे4.04 km
इंडोनेशिया 17 फरवरी, सुबह 2.26 बजे4.256 km
बंगाल की खाड़ी16 फरवरी, रात 11.16 बजे4.335 km
तिब्बत16 फरवरी, दोपहर 11.59 बजे4.510 km
तिब्बत16 फरवरी, सुबह 9.58 बजे3.310 km
तिब्बत16 फरवरी, सुबह 8.59 बजे4.410 km
अरुणाचल प्रदेश16 फरवरी, सुबह 5.42 बजे2.810 km
तिब्बत16 फरवरी, सुबह 3.52 बजे3.510 km

तिब्‍बत से दिल्‍ली तक 17 घंटों में 10 बार हिली घरती 

तिब्‍बत में 16 फरवरी यानि रविवार को अलग-अलग समय पर भूकंप के कई झटके महसूस किये गए. रविवार को तिब्‍बत में भूकंप का पहला झटका 3:52 बजे लगा. इसके बाद 8:59 बजे दूसरा, 9:58 पर तीसरा, 11:59 पर चौथा भूकंप का झटका महसूस किया गया. इन भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.5 से लेकर 4.5 तक मापी गई. बीते कुछ घंटों में 4 भूकंप के झटके महसूस करने के बाद तिब्‍बत के लोग दहशत में हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग में 16 फरवरी को सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए. हालांकि, ये झटके तेज नहीं थे, भूकंप की तीव्रता 2.8 थी. भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी. इस भूकंप में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन धरती हिलने से लोग डर जरूर गए. बंगाल की खाड़ी में बीती रात 11 बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया. इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. इसकी गहराई 35 किलोमीटर नीचे थी.आज सुबह दिल्‍ली में भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है. यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया.

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

  • सुबह 5.36 बजे भूकंप के तेज झटके
  • 4.0 दर्ज की गई भूकंप की तीव्रता
  • भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से निकले
  • भूकंप का केंद्र नई दिल्ली के करीब था
  • भूकंप का केंद्र धौला कुआं बताया जा रहा है

दिल्‍ली में क्‍यों आया भूकंप? 

भूवैज्ञानिकों बताते हैं कि दिल्ली हिमालय के करीब स्थित है. हिमालय के करीब होने के कारण दिल्‍ली एक 'भूकंपीय क्षेत्र' माना जाता है. हिमालय भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने से बना है, जिसके कारण इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते हैं. दिल्ली में कई भ्रंश रेखाएं( Fault Lines) हैं, जो पृथ्वी की सतह में दरारें हैं. जब इन भ्रंश रेखाओं के साथ तनाव जमा होता है, तो भूकंप आ सकता है. दिल्‍ली में आज आया भूकंप इन भ्रंश रेखाओं में आया तनाव ही हो सकता है. इसके अलावा दिल्ली की मिट्टी रेतीली और जलोढ़ है, जो भूकंप के दौरान अस्थिर हो सकती है और इमारतों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए कहा जाता है कि दिल्‍ली में यदि तेज भूकंप आया, तो भारी नुकसान हो सकता है.

क्‍यों महसूस होते हैं भूकंप के झटके? 

भूकंप एक प्राकृतिक घटना है, जो पृथ्वी की सतह के हिलने के कारण होती है. दरअसल, पृथ्वी की सतह कई टेक्टोनिक प्लेटों में बंटी हुई है. ये प्‍लेटें लगातार धीमी गति से चलती रहती हैं. इस दौरान जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं या एक-दूसरे के नीचे खिसकती हैं, तो तनाव पैदा होता है. जब यह तनाव एक निश्चित सीमा से अधिक हो जाता है, तो चट्टानें टूट जाती हैं और काफी ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है, जिससे भूकंप आता है.

भूकंप के किस जोन में आता है दिल्‍ली?

भारत को चार भूकंपीय क्षेत्रों में बांटा गया है- जोन 2, जोन 3, जोन 4 और जोन 5. इनमें से जोन 5 सबसे खतरनाक जोन है, जहां काफी बड़े-बड़े भूकंप आने का खतरा रहता है. वहीं, जोन 2 सबसे कम खतरनाक माना जाता है. जहां तक दिल्ली की बात है, तो ये जोन 4 में आता है. इसका मतलब है कि यहां भूकंप का खतरा बना रहता है. भूकंपीय क्षेत्र होने के नाते दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक हैं. जोन 4 में आने वाले क्षेत्रों में भूकंप का खतरा अधिक होता है. इसलिए दिल्‍ली के बारे में कहा जाता है कि अगर यहां तीव्र गति का भूकंप आया, तो काफी भारी नुकसान हो सकता है.  

ये भी पढ़ें :- दिल्ली-NCR में 4.0 तीव्रता का भूकंप: सुबह-सुबह कांप गया हर कोई, घरों से बदहवास दौड़ पड़े लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: