
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तबाही के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां पहुंच चुके हैं, यहां वो दो दिन तक रहेंगे और खुद रेस्क्यू ऑपरेशन का मुआयना करेंगे. इससे पहले सरकार की तरफ से इस हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए थे. साथ ही राज्य के सीएम केंद्र सरकार के भी संपर्क में हैं.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रातः काल फोन पर धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. स दौरान उन्हें रात भर चले बचाव कार्यों, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू करने एवं जरूरी सेवाओं और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया. दरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किए जाने हेतु सहृदय आभार! रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम से लगातार संपर्क में हूं.घटनास्थल के निरीक्षण हेतु स्वयं भी धराली के लिए निकल रहा हूं.'
उत्तरकाशी में खीरगंगा नदी का तबाही वाली पुराना है इतिहास, पढ़ें पहले कब आई थी ऐसी तबाही
तेज हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तरकाशी के धराली में बारिश थमने के बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हो चुका है, बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द सेंसर्स की मदद से मलबे में दबे लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस काम में सेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस के जवान भी तैनात हैं. मेडिकल की तमाम सुविधाएं भी वहां मुहैया कराई जा रही हैं, अगर किसी को मलबे से जिंदा निकाला जाता है तो उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा.
हेल्पलाइन नंबर हुए जारी
उत्तराखंड सरकार की तरफ से जिला स्तर और राज्य स्तर के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. पीड़ित परिवार इन नंबरों पर अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं. जिला स्तर पर लोग 01374-222722, 7310913129, 7500737269 हेल्पलाइन नंबरों पर जानकारी ले सकते हैं. राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 जारी किए गए हैं. फिलहाल इस घटना में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं 50 लोगों के दबे होने की आशंका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं