दिल्ली में सड़कों पर अदा नहीं की गई ईद की नमाज : उपराज्यपाल

उपराज्यपाल ने कहा, "ईद-उल-फ़ितर की बधाइयों को दोहराते हुए मैं दिल्ली की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के इमामों और हमारे सभी मुसलमान भाइयों का मस्जिद परिसरों के अंदर ही नमाज़ अदा करने के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. इससे साफ है कि आपसी चर्चा और सद्भावना से सभी मसले हल किए जा सकते हैं."

दिल्ली में सड़कों पर अदा नहीं की गई ईद की नमाज : उपराज्यपाल

नई दिल्ली:

गुरुवार को दिल्ली में ईद की नमाज अदा की गई. इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर दिल्ली में कहीं भी सड़कों पर नमाज अदा नहीं की गई और न ही कोई अप्रिय घटना घटी. सबकुछ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

उपराज्यपाल ने कहा, "ईद-उल-फ़ितर की बधाइयों को दोहराते हुए मैं दिल्ली की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के इमामों और हमारे सभी मुसलमान भाइयों का मस्जिद परिसरों के अंदर ही नमाज़ अदा करने के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. इससे साफ है कि आपसी चर्चा और सद्भावना से सभी मसले हल किए जा सकते हैं."

उन्होंने बताया, "विगत 4 अप्रैल को दिल्ली के अनेक मुअज़्ज़ीज इमामों के साथ बैठक में मैंने इस बाबत चर्चा और अपील की थी. समुदाय ने नमाज के क्रमबद्ध समय के मेरे सुझाव का स्वागत करते हुए इस पर अमल करने का भरोसा दिया था."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उपराज्यपाल ने ईद की बधाई देते हुए कहा, "ईद-उल-फितर के मुकद्दस मौके पर आप सभी को ढेर सारी मुबारकबाद. मेरी कामना है कि ये पर्व सभी के जीवन में खुशी और चेहरों पर मुस्कान के साथ-साथ देश में प्रगति और समृद्धि लेकर आए. सभी को ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद और सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद."
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)