प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली की आबकारी नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की. कोर्ट से ईडी को 3 दिन की पूछताछ की इजाजत दी है. आज जेल में पूछताछ के लिए ईडी ने जेल प्रशासन से संपर्क किया था. मंगलवार को भी ईडी ने जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी.
सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं.
10 मार्च को मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी. सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बाकी नेता लगातार बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सिसोदिया के शिक्षा मंत्री रहते उनके योगदान को गिना रहे हैं. सिसोदिया को 26 फरवरी को जांच में सहयोग नहीं करने पर सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.
तिहाड़ की 1 नंबर जेल में हैं सिसोदिया
51 साल के सिसोदिया को तिहाड़ की 1 नंबर जेल में वार्ड नंबर 9 में रखा गया है. यह सीनियर सिटीजन वार्ड है, जहां उन पर CCTV की निगरानी भी रहेगी. फिलहाल सेल में सिसोदिया को अकेले रखा गया है. केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी इसी वार्ड में 7 नंबर में हैं.
अंडर ट्रायल आरोपी हैं सिसोदिया
सिसोदिया अंडर ट्रायल आरोपी हैं, इसलिए वे जेल में अपनी सुविधा के मुताबिक कपड़े पहन सकते हैं. उन्हें जेल से ही कुछ कपड़े दिए गए थे.
कब हुए थे गिरफ्तार?
मनीष सिसोदिया को पिछले महीने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सोमवार को हुई सुनवाई में स्पेशल CBI जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. CBI के वकील ने कहा था कि सिसोदिया की और रिमांड नहीं मांगी जा रही है, लेकिन अगले 15 दिनों में जरूरत पड़ने पर दोबारा कस्टडी मांगी जा सकती है.
जेल में मिल रहीं ये सुविधाएं
सिसोदिया को मेडिटेशन सेल में रखा गया है. सिसोदिया को जेल में अपने पास डायरी, पेन, भगवत गीता और चश्मा रखने की परमिशन मिली है. पूर्व डिप्टी CM को उनकी MLC में लिखी गईं दवाएं लेने की भी अनुमति है. मनीष सिसोदिया अब 20 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं