ईडी समन पर पेश न होने का मामला: केजरीवाल कोर्ट में नहीं हुए पेश, ED ने बताई वजह

ईडी के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल आज पेश नहीं हो सकते, क्योंकि केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं.

ईडी समन पर पेश न होने का मामला: केजरीवाल कोर्ट में नहीं हुए पेश, ED ने बताई वजह

अदालत ने अरविंद केजरीवाल को इस मामले में जमानत दी हुई है...

नई दिल्‍ली :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर पेश नहीं होने के मामले में आज सुनवाई के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उपस्थित नहीं हुई. ईडी के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल आज पेश नहीं हो सकते, क्योंकि केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं.

इसके बाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को आज की पेशी से छूट दी. वहीं, केजरीवाल के वकील ने कहा कि हमको आज ही ईडी का जवाब मिला है, हमको जवाब दाखिल करने के लिए समय दें. राउज़ एवेन्‍यू  कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी. अदालत ने अरविंद केजरीवाल को इस मामले में जमानत दी हुई है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल इस समय दिल्‍ली की शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED हिरासत में हैं . आज उनकी ईडी हिरासत खत्‍म हो रही है. कुछ देर में ईडी, केजरीवाल को राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश करेगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें:-