प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर पेश नहीं होने के मामले में आज सुनवाई के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उपस्थित नहीं हुई. ईडी के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल आज पेश नहीं हो सकते, क्योंकि केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं.
इसके बाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को आज की पेशी से छूट दी. वहीं, केजरीवाल के वकील ने कहा कि हमको आज ही ईडी का जवाब मिला है, हमको जवाब दाखिल करने के लिए समय दें. राउज़ एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी. अदालत ने अरविंद केजरीवाल को इस मामले में जमानत दी हुई है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल इस समय दिल्ली की शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED हिरासत में हैं . आज उनकी ईडी हिरासत खत्म हो रही है. कुछ देर में ईडी, केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं