प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के घर छापेमारी की है. यह छापेमारी शुक्रवार सुबह कोलकाता स्थित बोस के घर पर की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ED ने नगर निगम भर्ती घोटाला मामले को लेकर मंत्री सुजीत बोस के घर पर छापेमारी की है. बता दें कि सुजीत बोस पश्चिम बंगाल सरकार में अग्निशमन सेवा मंत्री हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों के घर ED की यह कोई पहली छापेमारी नहीं है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के यहां छापेमारी की थी. और बाद में उन्हें कथित राशन वितरण घोटाला मामले में गिरफ्तार भी किया था. ED ने मल्लिक को 15 घंटे की छापेमारी और तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था.
कुछ दिन पहले ऐसी भी खबर आई थी कि पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हमला भी हुआ है. मिल रही जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर उस समय हमला किया गया था, जब वे कथित राशन घोटाले के सिलसिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर के नेताओं के घर पर छापेमारी करने जा रही थी. ED के अधिकारियों ने इस घटना को लेकर कहा था कि हमला संदेशकली गांव के पास हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं