
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली-चेन्नई आवास पर छापा
ईडी ने एयरसेल-मैक्सिस डील पर मारा है छापा
कांग्रेस ने कहा- बदले की कार्रवाई
मनी लॉन्ड्रिंग: लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा के खिलाफ ED ने दायर किया दूसरा आरोप-पत्र
पी. चिदंबरम ने कहा कि सीबीआई और दूसरी जांच एजेंसियां जो भी 'अपराध' कर रही हैं उस पर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि उनको अनुमान था कि चेन्नई स्थित आवास पर छापा फिर से पड़ सकता है लेकिन लगातार 'मजकियापूर्ण गलती' कर रही एजेंसियां दिल्ली के जोरबाग आवास पर भी पहुंच गए. पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि जांच करने आए अधिकारियों ने बताया कि उनको लगता था कि कार्ति चिदंबरम भी यहां होंगे लेकिन ऐसा नहीं था.
वीडियो : दिल्ली में ठंड से सियासत
वहीं ईडी की ओर से की गई इस कार्रवाई पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष से बदला लेने के लिए सरकार सीबीआई और ईडी का कठपुतलियों की तरह इस्तेमाल कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं