विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

नारदा मामले में ईडी ने तृणमूल सांसद से पूछताछ की

इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी उनसे इस मामले में पूछताछ कर चुका है. ईडी के एक अधिकारी ने बताया, "रॉय हमारे कोलकाता कार्यालय में पेश हुए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है."

नारदा मामले में ईडी ने तृणमूल सांसद से पूछताछ की
तृणमूल सांसद सौगत रॉय
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नारदा स्टिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय से पूछताछ की. इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी उनसे इस मामले में पूछताछ कर चुका है. ईडी के एक अधिकारी ने बताया, "रॉय हमारे कोलकाता कार्यालय में पेश हुए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है."

रॉय तृणमूल उन कई नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर एक फर्जी कंपनी का पक्ष लेने के बदले पैसे लेते एक वीडियो टेप में दिखाया गया है. इस वीडियो क्लिपिंग को बीते साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले नारदा न्यूज पोर्टल पर मार्च में अपलोड किया गया था.

मामले की जांच कर रही दोनों एजेंसियां पहले ही तृणमूल के कई नेताओं से पूछताछ कर चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: