विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2024

मुम्बई में हीरानंदानी ग्रुप के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर रेड: सूत्र

ED की टीम FEMA के तहत ही हीरानंदानी ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर रेड कर रही है. कुछ साल पहले ED ने इनके अलग-अलग ठिकानों पर रेड की थी.

मुम्बई में हीरानंदानी ग्रुप के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर रेड: सूत्र
हीरानंदानी ग्रुप के ठिकानों पर ईडी की रेड
नई दिल्ली:

मुंबई में हीरानंदानी ग्रुप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ED  ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत हीरानंदानी ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर रेड किया गया है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब हीरानंदानी ग्रुप के खिलाफ ED ने कोई रेड की है. इससे पहले 2022 में भी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने जाने माने बिल्डर हीरानंदानी ग्रुप के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

ये छापेमारी मुंबई, चेन्नई और बैंगलोर में की गई थी. ग्रुप के डायरेक्टर्स के ठिकानों पर भी कारवाई की गई थी. फाइनेंशियल गड़बड़ी के आरोप में ये छापेमारी की गई थी. दरअसल ED की टीम अभी कुछ देर पहले ही मुंबई में अपने दफ्तर से निकली थी. केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच जारी तनाव के चलते कई नेताओं पर तलवार लटक रही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: