विज्ञापन

यूपी में छांगुर बाबा और सहयोगियों की 13 करोड़ की संपत्तियां अटैच, ईडी का एक्‍शन 

ईडी ने छांगुर बाबा को 28 जुलाई 2025 और नवीन रोहरा को 4 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया था. फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.

यूपी में छांगुर बाबा और सहयोगियों की 13 करोड़ की संपत्तियां अटैच, ईडी का एक्‍शन 
  • डायरेक्टोरेट ऑफ एनफोर्समेंट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बलरामपुर के उतरौला में 13 अचल संपत्तियां अटैच की हैं.
  • छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों पर गैरकानूनी धार्मिक कन्वर्जन और राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने के आरोप हैं.
  • दुबई में रहने वाले व्यापारी नवीन रोहरा के साथ मिलकर छांगुर बाबा ने साजिश रची और संपत्तियां खरीदीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

डायरेक्टोरेट ऑफ एनफोर्समेंट  की लखनऊ जोनल टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 अचल संपत्तियां अटैच की हैं. इनकी कुल कीमत करीब 13.02 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये सभी संपत्तियां बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके में स्थित हैं और इन्हें नीतू नवीन रोहरा के नाम पर खरीदा गया था. यह केस छांगुर बाबा और उनके सहयोगियों से जुड़ा है. ईडी ने जांच की शुरुआत एटीएस लखनऊ की एफआईआर के आधार पर की थी. 

दुबई में रहने वाले व्यापारी के साथ साजिश 

एफआईआर में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी धार्मिक कन्वर्जन, विदेशों से फंडिंग और राष्‍ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने वाली गतिविधियों के आरोप लगाए गए थे. जांच में सामने आया कि छांगुर बाबा ने बलरामपुर के चांद औलिया दरगाह से एक नेटवर्क खड़ा किया था. यहां पर वह अक्सर बड़े धार्मिक जमावड़े करता था, जिसमें भारत और विदेश से लोग शामिल होते थे.
आरोप है कि वह विशेष रूप से दलित और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू समुदाय के लोगों को बहला-फुसलाकर और दबाव डालकर धर्मांतरण करवाता था. ईडी की जांच में ये भी सामने आया कि छांगुर बाबा ने दुबई में रहने वाले व्यापारी नवीन रोहरा के साथ मिलकर साजिश रची.

नवीन वोहरा भी अरेस्‍ट  

इसके लिए नवीन रोहरा की दुबई की कंपनी यूनाइटेड मरीन FZE के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया. इस खाते में संदिग्ध स्रोतों से 21.08 करोड़ रुपये आए.  इन्हें बाद में एनआरई/एनआरओ अकाउंट्स के जरिए भारत लाया गया। इसी पैसे से उतरौला में नीतू रोहरा (नवीन रोहरा की पत्नी) के नाम पर जमीन और संपत्तियां खरीदी गईं. गौरतलब है कि ईडी ने छांगुर बाबा को 28 जुलाई 2025 और नवीन रोहरा को 4 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया था. फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com