Earthquake Tremors in Delhi: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप (Delhi NCR Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस महसूस किए गए. डर की वजह से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा. अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के बाद दिल्ली की धरती कांप उठी.
Earthquake tremors felt in Delhi-NCR. Details awaited. pic.twitter.com/qTuaI5477B
— ANI (@ANI) January 11, 2024
अफगानिस्तान में गुरुवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भारतीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तरपूर्व में था.
भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने एक्स पर पोस्ट किया, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था. भूकंप हिंदू कुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर आया.
पिछले साल अक्टूबर के बाद से अफ़ग़ानिस्तान दो बार 6 और उससे अधिक तीव्रता के भूकंपों से दहल चुका है.
ये भी पढ़ें-जबरन होटल के कमरे में घुसकर अंतरधार्मिक जोड़े को पीटा, छह हमलावरों में से दो गिरफ़्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं