विज्ञापन

नशे में धुत ऑटो चालक ने फोन कर पहलगाम आतंकवादी हमले का पता होने का दावा किया

एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर 'पीटीआई भाषा' को बताया, 'वह नशे में था, लेकिन विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की. बाद में हमें पता चला कि वह अपने वाहन के जारी किए गए चालान से नाराज था.'

नशे में धुत ऑटो चालक ने फोन कर पहलगाम आतंकवादी हमले का पता होने का दावा किया
नई दिल्ली:

एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके दावा किया था कि उसे पता था कि पहलगाम में आतंकवादी हमला होने वाला है, जिसके बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जांच शुरू की गई. बाद में पता चला कि यह फोन 51 वर्षीय एक ऑटो चालक ने किया था और दिल्ली पुलिस को बाद में पता चला कि वह व्यक्ति नशे में था और चालान कटने से परेशान था.

एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर 'पीटीआई भाषा' को बताया, 'वह नशे में था, लेकिन विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की. बाद में हमें पता चला कि वह अपने वाहन के जारी किए गए चालान से नाराज था.'

उन्होंने कहा, 'उसके खिलाफ निवारक कार्रवाई भी की गई है. लेकिन उससे पूछताछ से यह स्पष्ट हो गया कि उसने यह झूठी कॉल इसलिए की क्योंकि उसका चालान लंबित था और वह इससे नाराज था.'

अभी तक उस व्यक्ति के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में (विशेषकर पर्यटक स्थलों और सीमा चौकियों के आसपास) सुरक्षा बढ़ा दी है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com