
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर मंगलवार को एक ड्रोन देखा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाम चार बजकर 46 मिनट पर सूचना मिली कि सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री आवास के ऊपर एक ड्रोन देखा गया है.
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास का इलाका ‘रेड नो फ्लाई जोन' या ‘ड्रोन निषिद्ध जोन' में आता है.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि फ्लैगस्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात एक पीसीआर वाहन को मुख्यमंत्री आवास के एक कर्मचारी द्वारा ड्रोन देखे जाने की सूचना दी गई.
डीसीपी ने कहा कि सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय कोई ड्रोन नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यालय से एक लिखित सूचना प्राप्त हुई है और कानूनी प्रक्रिया जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं