विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2019

टॉयलेट के लिए ड्राइवर ने बीच रास्ते में रोकी ट्रेन, फिर लोग करने लगे ये मांग

लोकल ट्रेन ड्राइवर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.लोग इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

टॉयलेट के लिए ड्राइवर ने बीच रास्ते में रोकी ट्रेन, फिर लोग करने लगे ये मांग
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:

एक लोकल ट्रेन चालक के टॉयलेट करने के लिए ट्रेन को बीच रास्ते में रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद लोगों ने ट्रेन चालकों और गार्डों के कक्षों में शौचालय की व्यवस्था किए जाने की मांग की है. सूत्रों ने बताया कि यह घटना उल्हासनगर और विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार की है, जब ट्रेन मुंबई जा रही थी. इस घटना का वीडियो बनाने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने देखा कि ट्रेन बीच रास्ते में रुकी और चालक ट्रेन के सामने पटरी पर टॉयलेट करने के लिए उतरा.

अब रोकी जा सकेंगी चलती ट्रेन में चढ़ने से होने वाली दुर्घटनाएं, रेलवे करने जा रहा है यह काम

एक ट्विटर यूजर प्रसाद पी वी ने ट्वीट किया, ‘यह उसकी गलती नहीं है! यह गलती भारतीय रेलवे की है कि लोकोमोटिव/इंजन पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है. समझ नहीं आता कि एक सरकारी संगठन ऐसी महत्वपूर्ण जगह पर ‘स्वच्छ भारत' को लागू क्यों नहीं कर सकता और इंसानियत से काम क्यों नहीं लेता.'

मुंबई : दो अस्पतालों ने लौटा दिया, महिला ने लोकल ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

एक अन्य ट्विटर यूजर अमित राजेंद्र ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय रेलवे को ट्रेन चालक और गार्ड के कक्षों में शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए. ब्लैडर फुल होने पर टॉयलेट जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता. यह बिल्कुल प्राकृतिक है. ट्रेन चालक को हजारों लोगों को ले जा रही लोकल ट्रेन पूरी एकाग्रता के साथ चलानी होती है.'

VIDEO: मुंबई: वक्त के साथ बदला पश्चिम रेलवे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com