विज्ञापन

डॉक्टर ने 10 घंटे में कर डाले 21 ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा को खतरा मानकर सरकार ने थमा दिया नोटिस

असम के एक अस्‍पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्‍टर ने सिर्फ 10 घंटों में 21 सी-सेक्शन डिलीवरी कर डिस्ट्रिक हेल्‍थ डिपार्टमेंट को चौंका दिया. हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने अब उनसे पूछा है कि आखिर, उन्‍होंने ये कैसे किया. क्‍या इस दौरान प्रोटोकॉल का ध्‍यान रखा गया?

डॉक्टर ने 10 घंटे में कर डाले 21 ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा को खतरा मानकर सरकार ने थमा दिया नोटिस
10 घंटे में कर डाले 21 ऑपरेशन, सरकार उठाए सवाल
  • असम के मोरीगांव जिले के सिविल अस्पताल में एक सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट ने 10 घंटे में 21 सी-सेक्शन ऑपरेशन किए.
  • जिला स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को नसबंदी और मरीज सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस थामाया.
  • डॉक्टर डॉ. कंथेश्वर बोरदोलोई ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह सीमित समय में कई ऑपरेशन करने में सक्षम हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोरीगांव:

असम की एक डॉक्‍टर ने 10 घंटे में 21 ऑपरेशन कर सबको चौंका दिया. जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को जब ये बात पता चली, तो उन्‍होंने डॉक्‍टर को कारण बताओं नोटिस थमा दिया है. मामला असम के मोरीगांव जिले के एक सिविल अस्पताल का है. यहां एक सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट ने सिर्फ 10 घंटे के अंदर 21 सी-सेक्शन डिलीवरी  (सिजेरियन सेक्शन) कर डाले. डिस्ट्रिक हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने इस डॉक्‍टर को नसबंदी और पेशंट सिक्‍योरिटी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

मोरीगांव के अतिरिक्त जिला आयुक्त (स्वास्थ्य) ने 5 सितंबर को अस्पताल के मुख्य ऑपरेशन थिएटर में किए गए सिजेरियन सेक्शन (एलएससीएस) प्रक्रिया के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कंथेश्वर बोरदोलोई को नोटिस जारी किया है. डॉ. बोरदोलोई ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन पर प्रोटोकॉल का पालन न करने के गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. वह इतनी सक्षम हैं कि सीमित समय में कई सर्जरी कर सकती हैं. इसमें कोई हैरान होने की बात नहीं है.  

मोरीगांव जिला प्रशासन के लेटर में कहा गया है, 'डॉ. बोरदोलोई ने 5 सितंबर को दोपहर 3:40 बजे से 6 सितंबर को सुबह 1:50 बजे के बीच एसटीएचजी सिविल अस्पताल, मोरीगांव के मुख्य ऑपरेशन थिएटर में 21 इमरजेंसी सी-सेक्शन ऑपरेशन किए हैं. ये सामान्‍य बात नहीं हैं. इससे कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसा करना प्रोटोकॉल के खिलाफ है. इसलिए आपको सभी 21 सर्जरी की डिटेल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया जाता है. 

डॉक्टर को प्रत्येक सी-सेक्शन डिलीवरी के लिए डिटेल रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है, जिसमें केस की तैयारी और नसबंदी प्रोटोकॉल का पालन शामिल है. प्रशासन ने उनसे प्रक्रियाओं के दौरान सर्जिकल उपकरणों को स्टरलाइज़ करने के लिए अपनाई जाने वाली तय प्रक्रियाओं का पालन कैसे हुआ यह भी बताने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें :- सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का खुफिया ऑपरेशन, मणिपुर में धराए कई उग्रवादी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com