दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) उस वीडियो का विश्लेषण कर रहा है, जिसमें दो महिलाएं ट्रेन के डिब्बे में बैठी दिखाई देती हैं और पृष्ठभूमि में हिंदी फिल्म के गाने के साथ एक-दूसरे के गालों पर होली का रंग लगाती दिखती हैं. सार्वजनिक परिवाहक ने शनिवार को यह जानकारी दी. डीएमआरसी ने कहा कि यह उसकी नीतियों का कथित उल्लंघन है.
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, मेट्रो के अंदर इस वीडियो की शूटिंग की प्रामाणिकता भी संदिग्ध लगती है क्योंकि इस सामग्री को बनाने के लिए ‘डीप फेक' तकनीक का उपयोग किया गया हो सकता है.''
इसने कहा, ‘‘बार-बार अभियानों और यात्री जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हमने यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है और उनसे अनुरोध किया है कि वे रील न बनाएं या ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे साथी यात्रियों को असुविधा हो.''
डीएमआरसी ने कहा, ‘‘हम साथी यात्रियों से भी अनुरोध करते हैं कि जब भी वे ऐसी शूटिंग होते देखें तो तुरंत हमें सूचित करें.''
कथित वीडियो में दो महिलाएं मेट्रो ट्रेन के अंदर फर्श पर बैठी नजर आती हैं और उसी अंदाज में एक-दूसरे पर रंग लगाती दिखती हैं जैसे गाने में दो कलाकार लगाते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं