Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अन्नाद्रमुक सरकार के खिलाफ ‘जेल भरो आंदोलन’ के तहत द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन तथा बेटी कनिमोई ने पार्टी के शीर्ष नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आज तमिलनाडु भर में गिरफ्तारियां दीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन तथा टीआर बालू ने भी गिरफ्तारी दी। इस प्रदर्शन को स्टालिन ने काफी सफल बताया।
2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में आरोपी कनिमोई अन्नाद्रमुक सरकार की ‘बदले की राजनीति’ को लेकर खूब बरसीं और उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया जा रहा है।
राज्यसभा सदस्य कनिमोई को इससे पूर्व दिल्ली की विशेष अदालत ने इस प्रदर्शन में शामिल होने की अनुमति दी थी।
करुणानिधि ने कहा था कि इस प्रदर्शन में द्रमुक के 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।
द्रमुक की हाल ही में हुई एक आपात बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेताओं की गिरफ्तारियों की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया गया था।
प्रदेश में पिछले साल अन्नाद्रमुक की सरकार आने के बाद से पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया है जिनमें वीरापांदी एस अरूमुगुम भी शामिल हैं जो इस समय गुंडा एक्ट के तहत बंद हैं। इसके अलावा के एन नेहरू, के पोनमुदी, केपीपी सामी, आई पेरीसामी और जे अनबझगन को भूमि कब्जाने तथा हत्या के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
DMK Arrests, DMK Jail Bharo, DMK Protest, Kanomozhi, M Karunanidhi, डीएमके का जेल भरो आंदोलन, डीएमके का प्रदर्शन, कनिमोई, कनिमोझी, एम करुणानिधि