विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

सेंट्रल हॉल से : थरूर को सोनिया गांधी की डांट और सुषमा पर फुसफुसाहट

सेंट्रल हॉल से : थरूर को सोनिया गांधी की डांट और सुषमा पर फुसफुसाहट
फाइल फोटो : संसद भवन
नई दिल्‍ली: संसद में गहमागहमी के बीच दो चीजें सेंट्रल हॉल में चर्चा में रहीं। पहली ये कि सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीटर हैंडल से विदेश मंत्री का जिक्र क्यों हटा दिया। लोग इस पर फुसफुसा रहे थे कि कहीं उनकी छुट्टी तो नहीं हो रही या फिर उन्होंने खुद इस्तीफा तो नहीं दे दिया। यह इसलिए भी हो रहा था कि सुषमा स्वराज आजकल अपने निर्धारित कमरे में नहीं बैठ रहीं हैं। उन्हें नेता प्रतिपक्ष का कमरा दिया गया है। मगर सच्चाई ये है कि सुषमा स्वराज के पुराने कमरे में एक गंध सी आ रही थी और उन्होंने नए कमरे की मांग की थी। चूंकि इस वक्त कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं है और उनका कमरा खाली है और वही सुषमा स्वराज को दे दिया गया और शाम होते तक सुषमा स्वराज के ट्विटर हैंडल पर विदेश मंत्री होने का जिक्र भी आ गया।

दूसरी बात जो सेंट्रल हॉल में चर्चा में रही वो था शशि थरूर को सोनिया गांधी की डांट। दरअसल, शशि थरूर का एक बयान आ गया था कि कांग्रेस को संसद चलने देना चाहिए, संसद बाधित करने से पार्टी की छवि पर असर पड़ेगा। सोनिया गांधी ने थरूर को पार्टी की एक अंदरूनी मीटिंग जो सदन शुरू होने से पहले हो रही थी, में सबके सामने डांटा कि आप ऐसा न किया करें, आप पहले भी ऐसा कर चुके हैं। सोनिया गुस्से में थी क्योंकि कुछ सांसदों ने सोनिया को थरूर के बारे में शिकायत की थी कि वो पार्टी अनुशासन के खिलाफ चले जाते हैं। इस डांट के बाद राहुल गांधी ने हालात को संभाला और सांसदों को लेकर लोक सभा में चले गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, संसद भवन सेंट्रल हॉल, मॉनसून सत्र, सुषमा स्‍वराज, सुषमा स्‍वराज ट्वीटर हैंडल, विदेश मंत्री, सोनिया गांधी, शशि थरूर, डांट, Parliament, Parliament Central Hall, Parliament Monsoon Session, Sushma Swaraj, Foreign Minister, Sushma Swaraj's Bio, Sonia Gandhi, Shashi T
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com