मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे (Sukhdeo Panse) की ओर से अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर टिप्पणी की गई. उन्होंने कंगना को "नाचने-गाने वाली" (एक हिंदी ताना जिसे व्यापक रूप से गलत कहा जाता है) कहा. जिसके जवाब में कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं एक राजपूत महिला हूं और हड्डियां तोड़ती हूं. पांसे के बयान और कंगना की उसको लेकर टिप्पणी पर जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि कौन है कंगना.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जब पांसे की टिप्पणी और उस पर कंगना के ट्वीट के संबंध में दिग्विजय सिंह से पूछा तो वह मुस्कुरा कर सवाल का जवाब टाल गए. उन्होंने कहा कि ये कंगना कौन है और बिना जवाब दिए हंसते हुए चले गए.
#WATCH: Congress leader Digvijaya Singh reacts on party MLA Sukhdev Panse's remarks on actor Kangana Ranaut and her tweet on it. pic.twitter.com/qiY0W780A5
— ANI (@ANI) February 20, 2021
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक को यह कहते हुए सुना जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.
Ex minister & @INCMP MLA Sukhdeo Panse-when our party workers protested peacefully a Naachne Gaane Waali woman like @KanganaTeam for her insulting remarks about our farmers, the police lathi-charged them! @ChouhanShivraj @drhiteshbajpai @BJP4India @NCWIndia @sharmarekha pic.twitter.com/4WEJghoWhl
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 19, 2021
कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हाल ही में हुई पुलिस कार्रवाई पर बैतूल जिला कलेक्ट्रेट में अपनी शिकायत दर्ज कराने आए पूर्व मंत्री ने कहा, "जुआ और सट्टेबाजी खुलेआम चल रही है, लेकिन इसके खिलाफ कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की जा रही है. लेकिन, जब हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारे किसानों पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए नाचने-गाने वाली महिला कंगना रनौत जैसे लोगों के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध किया, तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया."
(एएनआई के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं