मध्य प्रदेश में किसानों की समस्याओं और व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में कथित तौर पर हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा के सदस्य दिग्विजय सिंह ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय के समक्ष बैठकर अपनी एक सप्ताह की भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
भूख हड़ताल को शुरू करने से पहले कांग्रेस महासचिव ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलेक्टर संदीप यादव से मुलाकात की और उनसे जानना चाहा कि उनके (सिंह) द्वारा 20 जून को लिखे गए पत्र पर उन्होंने क्या कार्रवाई की है।
जब कलेक्टर ने सिंह को बताया कि जून 20 से लेकर अब तक जिले में किसी भी किसान को मुआवजा नहीं दिया गया है, तो उन्होंने अपनी भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला ले लिया।
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने 20 जून को जिले के ओलावृष्टि एवं बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने, किसानों को सोयाबीन तथा खाद की पर्याप्त आपूर्ति की मांग, फसल बीमा की राशि का भुगतान तथा खाद की कालाबाजारी रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था तथा मांगे पूरी नहीं होने पर सात जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं