
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुछ दिन पहले ही दो भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत किया गया
मारे गए चारों पाकिस्तानियों के शवों को बरामद नहीं किया जा सका है
सेना प्रमुख ने कहा था कि फ्यूचर प्लान बताए नहीं जाते
बीजी सेक्टर वही इलाका है जहां से करीब 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर कृष्णा घाटी सेक्टर में ही पिछले सोमवार को पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों की बॉर्डर एक्शन टीम ने दो भारतीय जवानों, नायब सुबेदार परमजीत सिंह और हेड कांस्टेबल प्रेम सागर के शव को क्षत विक्षत कर दिया था. इसके बाद बीते गुरुवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि आप हमसे फ्यूचर प्लान मांग रहे हैं, फ्यूचर प्लान सेना कभी देती नहीं है, जब प्लान पूरा हो जाता है उसके बाद बताया जाता है.
बेशक अपने दो जवानों की मौत के बाद सेना अपनी अगली कार्रवाई को लेकर कोई खुलासा नहीं कर रही हो लेकिन सरकार पर जनता का इतना दवाब है कि उसे जल्द ही सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कोई अभियान करना पड़ेगा. एनडीटीवी इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक सेना को भी सरकार की ओर से खुली छूट मिली चुकी है पर सेना को इंतजार है सही वक्त का ताकि अपना कोई नुकसान ना हो और पिछली बार की तरह आतंकियों को सबक सिखा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं