विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

कोयला घोटाले में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से कुछ नहीं छिपाया : पूर्व कोयला सचिव

कोयला घोटाले में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से कुछ नहीं छिपाया : पूर्व कोयला सचिव
नई दिल्ली: पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता ने एक विशेष अदालत में कहा है कि उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से कोई सूचना नहीं छिपाई थी. उस समय कोयला मंत्रालय का प्रभार भी मनमोहन सिंह के पास ही था. गुप्ता कई कोयला घोटाला मामलों में आरोपी हैं.

उन्होंने कहा, "यह कहना गलत होगा कि मैंने तत्कालीन प्रधानमंत्री से कोयला ब्लॉकों के आवंटन के संबंध में किसी तरह की दस्तावेजी सूचना छिपाई थी..." गुप्ता ने विशेष जज भरत पराशर से कहा, "यह सही है कि 36वीं स्क्रीनिंग समिति के मिनट्स प्रधानमंत्री को कोयला मंत्री के रूप में कोयला राज्यमंत्री की ओर से मेरे द्वारा 14 जुलाई, 2008 के आदेश के ज़रिये भेजे गए थे..."

गुप्ता से बचाव पक्ष के गवाह के रूप में मध्य प्रदेश की कमल स्पॉन्ज स्टील एंड पावर लिमिटेड तथा अन्य से संबंधित कोयला ब्लॉक मामलों में जिरह की गई.

उन्होंने कहा कि कोयला सचिव के रूप में वह कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक प्रमुख थे और उनकी जिम्मेदारियां पूर्ण तथा अविभाजित थीं. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्रालय में हर काम के लिए मंत्रालय के सचिव को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

गुप्ता ने आगे कहा कि केएसएसपीएल का आवेदन, जो कोयला मंत्रालय को दिया गया था, पूर्ण नहीं था. अदालत इस समय इस मामले में बचाव पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज कर रही है. अदालत ने इससे पहले गुप्ता, कोयला मंत्रालय में तत्कालीन संयुक्त सचिव के एस क्रोफा, तत्कालीन निदेशक (कोयला आवंटन - एक खंड) केसी समारिया तथा केएसएसपीएल के दो अधिकारियों को जमानत दे दी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोयला घोटाला, मनमोहन सिंह, एचसी गुप्ता, कोयला सचिव, सीबीआई अदालत, भरत पराशर, Coal Scam, Manmohan Singh, HC Gupta, Coal Secretary, CBI Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com