विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2014

वरुण अगर यूपी के मुख्यमंत्री बने तो अच्छा होगा : मेनका गांधी

पीलीभीत:

केन्द्रीय महिला और बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने अपने बेटे और सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की है।

मेनका ने कहा कि अगर वरुण अगले मुख्यमंत्री बने तो अच्छा होगा। रविवार को अपने चुनाव क्षेत्र पीलीभीत में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र के साथ-साथ यूपी में भी बीजेपी की सरकार होती तो हम यहां विकास कार्यों को शुरू कर पाते।

यह तब और बेहतर होता अगर वरुण राज्य में बीजेपी की सरकार चला रहे होते। यह पीलीभीत के लिए भी अच्छा होता। मेनका गांधी की ये बातें सुनकर सभा में वरुण गांधी के समर्थन में नारे भी लगे।

इस पूरे मसले पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने अभी तक यूपी में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि समय आने पर सभी एक साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेनका गांधी, वरुण गांधी, यूपी के मुख्यमंत्री, Maneka Gandhi, Varun Gandhi, UP Chief Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com