नई दिल्ली:
राजस्थान के धौलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण जारी किया और सभी आरोप खारिज किये हैं. चुनाव आयोग ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करके कहा है कि 'धौलपुर में केवल 2 EVM में तकनीकी दिक्कत आई जिनको बदला गया जबकि कुल 231 EVM वहां लगाई गई थी.' चुनाव आयोग के मुताबिक यह कुल EVM का 1% भी नहीं है. आपको बता दें रविवार को मीडिया में रिपोर्ट आई थी कि धौलपुर में 18 EVM खराब हुई और किसी भी पार्टी को वोट देने पर वोट किसी दूसरी पार्टी को जा रहा था. इसी आधार पर केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र और बीजेपी को दुर्योधन बताया था.
चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज़ में लिखा है कि मतदान के दौरान किसी भी वोटर/उम्मीदवार/पॉलिटिकल पार्टी ने मिसमैच यानी किसी को वोट डाला और किसी और को गया जैसी शिकायत नहीं की. चुनाव आयोग ने ये भी कहा, 'चुनाव आयोग ग्रामीण या शहरी इलाकों में निगम/निकाय चुनाव नहीं करवाता. चुनाव आयोग के स्पष्टीकरण पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'मशीन अगर हर बटन पर बीजेपी को वोट देती पकड़ी गई तो स्पष्टीकरण इस पर आना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है, और कौन करा रहा है, संख्या चाहे जो हो.'
चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज़ में लिखा है कि मतदान के दौरान किसी भी वोटर/उम्मीदवार/पॉलिटिकल पार्टी ने मिसमैच यानी किसी को वोट डाला और किसी और को गया जैसी शिकायत नहीं की. चुनाव आयोग ने ये भी कहा, 'चुनाव आयोग ग्रामीण या शहरी इलाकों में निगम/निकाय चुनाव नहीं करवाता. चुनाव आयोग के स्पष्टीकरण पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'मशीन अगर हर बटन पर बीजेपी को वोट देती पकड़ी गई तो स्पष्टीकरण इस पर आना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है, और कौन करा रहा है, संख्या चाहे जो हो.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं