
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी के विमान में आई गड़बड़ी के लिए पायलट जिम्मेदार
डीजीसीए ने कही यह बात
राहुल का विमान हुबली हवाई अड्डे पर उतरने से पहले नीचे झुक गया था
यह भी पढ़ें: राफेल को लेकर राहुल ने फिर किया मोदी सरकार पर हमला, बोले- यह वैश्विक भ्रष्टाचार है
शुक्रवार को सार्वजनिक हुई 30 पन्नों की अपनी रिपोर्ट में डीजीसीए की दो सदस्यीय समिति ने लिगारे एविएशन संचालित इस निजी फाल्कन 2000 जेट विमान में पहले से कोई गड़बड़ी होने से इनकार किया है. डीजीसीए ने इस घटना की जांच के लिए यह समिति बनायी थी. महानिदेशालय ने चार महीने पुरानी इस घटना के बारे में अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘चालक दल ने केवल तभी कार्रवाई की जब मास्टर ने चेतावनी दी यानी ऑटोपायलट के हटने के 15 सेंकेंड के अंदर.’’ ऐसी चेतावनी कॉकपिट में लाल बत्ती और स्वर चेतावनी के रूप में आती है और पायलट को किसी भी हादसे को टालने के लिए तुरंत कदम उठाना होता है.
VIDEO: प्राइम टाइम : नाकाम रही नोटबंदी?
डीजीसीए ने कहा है, ‘‘संस्थागत जागरुकता के अभाव में विमान को नियंत्रित करने के लिए चालक दल द्वारा कदम उठाने में थोड़ी देरी हुई.’’ इस घटना के बाद गांधी के करीबी कौशल विद्यार्थी ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी और चिंता प्रकट करते हुए कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखा था. विद्यार्थी भी गांधी के साथ थे. इसके बाद नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस घटना की विस्तृत जांच का आदेश दिया था.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं