नई दिल्ली:
सीमा पर लगातार कई बार युद्धविराम उल्लंघन की घटनाओं और भारतीय सैनिकों की हत्या के आरोप पाकिस्तानी सेना पर लगने के बावजूद, सूत्रों का कहना है कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने न्यूयॉर्क दौरे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि यह मुलाकात 29 सितंबर को हो सकती है, जब दोनों देश के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र की आम सभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। दोनों के होटल रूम बुक कर दिए गए हैं और अब अधिकारी दोनों की संभावित मुलाकात की तैयारी भी कर रहे हैं।
वहीं, प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष से किसी प्रकार की बातचीत न करें, जब तक पाकिस्तानी सीमा पर गोलीबारी और आतंकी को समर्थन रोकने में कोई ठोस कदम न उठाए।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था कि वह भाजपा की बात से सहमत है कि आतंक और वार्ता दोनों साथ-साथ संभव नहीं है।
वहीं, संसद में रक्षामंत्री एके एंटनी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी कार्रवाई दोनों देशों के संबंधों पर असर डालेगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एलओसी पर पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के मामले में अपनी भूमिका से इनकार किया है। इस बीच दोनों देशों की संसद एक दूसरे देश के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
कहा जा रहा है कि यह मुलाकात 29 सितंबर को हो सकती है, जब दोनों देश के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र की आम सभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। दोनों के होटल रूम बुक कर दिए गए हैं और अब अधिकारी दोनों की संभावित मुलाकात की तैयारी भी कर रहे हैं।
वहीं, प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष से किसी प्रकार की बातचीत न करें, जब तक पाकिस्तानी सीमा पर गोलीबारी और आतंकी को समर्थन रोकने में कोई ठोस कदम न उठाए।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था कि वह भाजपा की बात से सहमत है कि आतंक और वार्ता दोनों साथ-साथ संभव नहीं है।
वहीं, संसद में रक्षामंत्री एके एंटनी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी कार्रवाई दोनों देशों के संबंधों पर असर डालेगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एलओसी पर पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के मामले में अपनी भूमिका से इनकार किया है। इस बीच दोनों देशों की संसद एक दूसरे देश के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत पाकिस्तान संबंध, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, न्यूयॉर्क में मुलाकात, नवाज शरीफ, PM Manmohan Singh, Nawaz Sharif, Newyork Meeting, India Pakistan Relations