विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

डेरा प्रमुख मामला : दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस, अर्धसैनिक बलों की तैनाती

हर समय सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पोस्ट में चार पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है और आईटीबीपी की कंपनी में लगभग 80 सदस्य हैं.

डेरा प्रमुख मामला : दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस, अर्धसैनिक बलों की तैनाती
गुरमीत राम रहीम केस पर फैसले के चलते दिल्ली में भी सुरक्षा कड़ी
  • दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती
  • गुरमीत राम रहीम केस में आएगा फैसला
  • हरियाणा से सटी सीमा पर खास फोकस
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ शुक्रवार को यौन दुष्कर्म मामले में फैसला आने के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहरी दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.  इस मामले में हरियाणा के पंचकूला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत अपना फैसला सुनाएगी. 

पढ़ें: गुरमीत राम रहीम पर क्या है केस, जानें पूरा मामला

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा की सीमा से सटे बाहरी दिल्ली में करीब 14 पुलिस पिकेट पोस्ट की स्थापना की गई है और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक कंपनी भी तैनात की गई है. 

पढ़ें: गुरमीत राम रहीम ने अपने अनुयायियों से की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, जारी किया वीडियो

हर समय सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पोस्ट में चार पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है और आईटीबीपी की कंपनी में लगभग 80 सदस्य हैं. अधिकारी ने बताया, हम हरियाणा सीमा से सटे पीरागढ़ी, कंझावला, मुंडका सीमा और बाबा हरदीस नगर पुलिस स्टेशन सीमा पर ज्यादा अहतियात बरत रहे हैं. दिल्ली पुलिस उपायुक्त व प्रवक्ता मधुर वर्मा ने बताया कि बाहरी दिल्ली को छोड़कर शहर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com