नोएडा और दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का प्रकोप भी शुरू हो गया है. कई जगहों पर सुबह से ही गहरा कोहरा होने के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हुई है और सड़कों पर वाहनों की संख्या भी काफी कम नजर आ रही है. हाईवे पर वाहन चालक विजिबिलिटी होने के कारण गाड़ियों की लाइट जला कर चलने को मजबूर है. दोपहर के बाद तक कोहरे का असर कम होने के आसार हैं.
ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे एनएच 91 और यमुना एक्सप्रेसवे की जो कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. सड़कों पर छाई सफेद कोहरे की चादर, होने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है. सड़क पर विजिबिलिटी हुई बहुत कम 200 मीटर के वाहन दिखाई नही दे रहे हैं. सड़क पर बने यातायात चिन्ह और रिफ्लेक्टओं की कमी वाहन चालकों को खल रही है.
घने कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, विज़िबिलिटी घटने से धीमी हुई रफ़्तार#DelhiWeather #FogInDelhi pic.twitter.com/07wXd4ZwGX
— NDTV India (@ndtvindia) December 19, 2022
कई स्थानों पर कोहरा इतना ज्यादा दिख रहा है कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा. कोहरे के मार्ग पर उचित इंतजाम भी नहीं किए हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होनेकी वजह से ईस्टर्न पेरीफेरल एवं यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने सम्भल कर चलने सलाह दी गई, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह का हादसा न घटे.
घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी का प्रभाव ग्रेटर नोएडा वेस्ट की में भी देखने को मिला. जहां हाईराइज बिल्डिंग भी कोहरे के सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है. जो लोग काम के लिये निकल भी रहे है वे ठंड से से बचने का पूरा इंतजाम कर के निकल रहे हैं और सड़को पर वाहन कम नजर आ रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम आमतौर पर सूखा रहने की संभावना है और दोपहर के बाद कोहरे का असर कम होता नजर आएगा.
ये भी पढ़ें : पेटेंट को मंजूरी देने का समय कम करने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार: वित्त मंत्री
ये भी पढ़ें : Weather News: दिल्ली में शुरू हुआ कोहरे का सितम, यूपी समेत उत्तर-मध्य भारत में शीतलहर की चेतावनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं