विज्ञापन
This Article is From May 27, 2022

तपती गर्मी से दिल्ली वालों को हल्की राहत, राजधानी में आज फिर बरस सकते हैं बादल

27 मई दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई है.

तपती गर्मी से दिल्ली वालों को हल्की राहत, राजधानी में आज फिर बरस सकते हैं बादल
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही थी. लेकिन पिछले दिनों हुईं बारिश से लोगों को राहत जरूर मिली है. यही वजह है कि आजकल लोगों को पहले जैसी चिलचिलाती गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा. 27 मई दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 66 फीसदी रही. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 176 था, जो 'मध्यम' श्रेणी में है.  शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है.

इस बार उत्तर भारत के इलाकों में गर्मी कहर बरपा रही है. आलम ये है कि दिल्ली में तो तापमान तकरीबन 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया. वहीं यूपी के बांदा में भी गर्मी की वजह से पारा कई बार 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. लेकिन हाल ही में हुईं बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज करेंगे देश के सबसे बड़े 'ड्रोन महोत्सव' का उद्घाटन, कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

ये भी पढ़ें: गीतांजलि श्री का 'रेत समाधि' अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला भारतीय भाषा का पहला उपन्यास बना

VIDEO: जम्मू कश्‍मीर : सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग एनकाउंटर में 4 आतंकियों को किया ढेर | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com