दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी की डिग्री और दस्तावेज दिखाने से मना कर दिया है, आखिर पीएम की डिग्री में क्या रहस्य है?
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि "जेटली जी और अमित शाह जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कागज़ात दिखाकर कहा था कि 'जाओ अब जाकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में देख लो।' अब कुलपति मना कर रहे हैं? आखिर क्या रहस्य है पीएम की डिग्री में?"
इससे पहले आज दोपहर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आशुतोष, आशीष खेतान और दिलीप पाण्डेय दिल्ली यूनिवर्सिटी जाकर कुलपति योगेश त्यागी से मिले और करीब एक घंटे की मुलाक़ात के बाद आप नेता बाहर आये और कहा कि पीएम मोदी की डिग्री के बारे में शक़ और संदेह और गहरा गया है और कुलपति दबाव में हैं।
आप नेता संजय सिंह ने कहा, "पीएम मोदी की डिग्री का रहस्य और गहरा गया है, वीसी साहब ने हमको निरीक्षण की इजाज़त देने से मना कर दिया है। वीसी साहब का कहना है कि समझा कीजिये, ऐसे मामले में बहुत दबाव होता है।"
संजय सिंह ने कहा कि वीसी साहब ने डिग्री और मार्कशीट के बारे में एक शब्द नहीं बोला जबकि हमने कहा कि केंद्रीय सूचना आयुक्त के आदेश का पालन आपको करना चाहिए।
असल में मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि पीएम मोदी की डिग्री सही है जिससे आम आदमी पार्टी को इस मुद्दे पर झटका लगा था और अब कुलपति के डिग्री से जुड़े रिकॉर्ड्स ना दिखाने से निराशा हाथ लगी क्योंकि 'आप' को यकीन है कि अगर उसको रिकॉर्ड्स देखने को मिल जाएं तो वो पीएम मोदी को डिग्री को फ़र्ज़ी साबित कर सकती है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि "जेटली जी और अमित शाह जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कागज़ात दिखाकर कहा था कि 'जाओ अब जाकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में देख लो।' अब कुलपति मना कर रहे हैं? आखिर क्या रहस्य है पीएम की डिग्री में?"
Jaitley ji n Amit Shah ji, after showing papers in PC, said- "जाओ अब जाकर DU मे देख लो।" Now VC refuses? What is so secret abt PM's degree?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2016
इससे पहले आज दोपहर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आशुतोष, आशीष खेतान और दिलीप पाण्डेय दिल्ली यूनिवर्सिटी जाकर कुलपति योगेश त्यागी से मिले और करीब एक घंटे की मुलाक़ात के बाद आप नेता बाहर आये और कहा कि पीएम मोदी की डिग्री के बारे में शक़ और संदेह और गहरा गया है और कुलपति दबाव में हैं।
आप नेता संजय सिंह ने कहा, "पीएम मोदी की डिग्री का रहस्य और गहरा गया है, वीसी साहब ने हमको निरीक्षण की इजाज़त देने से मना कर दिया है। वीसी साहब का कहना है कि समझा कीजिये, ऐसे मामले में बहुत दबाव होता है।"
संजय सिंह ने कहा कि वीसी साहब ने डिग्री और मार्कशीट के बारे में एक शब्द नहीं बोला जबकि हमने कहा कि केंद्रीय सूचना आयुक्त के आदेश का पालन आपको करना चाहिए।
असल में मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि पीएम मोदी की डिग्री सही है जिससे आम आदमी पार्टी को इस मुद्दे पर झटका लगा था और अब कुलपति के डिग्री से जुड़े रिकॉर्ड्स ना दिखाने से निराशा हाथ लगी क्योंकि 'आप' को यकीन है कि अगर उसको रिकॉर्ड्स देखने को मिल जाएं तो वो पीएम मोदी को डिग्री को फ़र्ज़ी साबित कर सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, पीएम मोदी की डिग्री, दिल्ली यूनिवर्सिटी, Arvind Kejirwal, Aam Aadmi Party, PM Modi Degree Issue, Delhi University