विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2020

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए पंजीकरण की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को घोषणा की कि ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एम.फिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए पंजीकरण की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई
दिल्ली विश्वविद्यालय (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को घोषणा की कि ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एम.फिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम पहले ही घोषित कर दिए हैं. पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई थी लेकिन इसे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दिया गया था. अब यह तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है. 

विश्वविद्यालय ने कहा कि शनिवार को रात 9 बजे तक 4,44,198 छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, जबकि 1,66,933 उम्मीदवारों ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: