विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2014

दिल्ली को जल्द मिलेंगे युवा, ईमानदार अधिकारी : मुख्य सचिव

नई दिल्ली:

दिल्ली के नए मुख्य सचिव एसके श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि युवा और ईमानदार अधिकारियों की टीमें जल्द सरकार को जनोन्मुखी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में काम करेंगी।

यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया, "हम एक जनोन्मुखी सरकार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा ध्यान प्रमुख रूप से भ्रष्टाचार पर है। इस काम के लिए हम जल्द युवा और ईमानदार अधिकारियों की टीमें गठित करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हालांकि, इन कामों में कुछ समय लगेगा।"

1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्रीवास्तव इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्रालय में तैनात थे। उन्होंने डी.एम. सपोलिया की जगह ली है, जिन पर अब दिल्ली के वित्त आयुक्त का कार्यभार है।

आम आदमी पार्टी (आप) का गठन नवंबर 2012 को हुआ। इसने 4 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की। दिल्ली की सत्ता में आकर 15 वर्षो के कांग्रेस राज को खत्म कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, मुख्य सचिव एसके श्रीवास्तव, ईमानदार अधिकारी, Delhi Government, Chief Secretary SK Srivastava, Honest Officers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com