दिल्ली में पांडव नगर थाने पर तैनात SI ने की आत्महत्या.
नई दिल्ली:
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सबइंस्पेक्टर राहुल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है. राहुल डूय्टी पर तैनात थे और अचानक थाने की छत पर जाकर इस घटना को अंजाम दे दिया. राहुल को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला, गोली लगते ही उनकी मौत हो चुकी थी. 31 साल के राहुल मूलरूप से आगरा के रहने वाले थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2017 से राहल की तैनाती पांडव नगर थाने में हुई थी.
आज सुबह राहुल ड्यूटी पर आए उसके बाद छत पर जाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. राहुल के इस कदम के पीछे के कारणों को खंगाला जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं