Acid Attack: आरोपी ने ई-कॉमर्स साइट से खरीदा था एसिड, पुलिस को चकमा देने का भी बनाया था प्लान

Delhi Acid Attack Case: घायल पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की के पिता ने इस हमले के बाद मीडिया को बताया कि बेटी की हालत गंभीर है. एसिड बेटी के चेहरे और उसकी आंखों में भी चला गया. घटना के बाद ही पीड़िता ने दोनों संदिग्ध की पहचान की थी.

Acid Attack: आरोपी ने ई-कॉमर्स साइट से खरीदा था एसिड, पुलिस को चकमा देने का भी बनाया था प्लान

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली:

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में 17 वर्षीय लड़की पर एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, तीनों आरोपी बालिग हैं. सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी (दिल्ली पुलिस) ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम सचिन अरोड़ा है. उसने एक प्राइवेट ई-कॉमर्स साइट से एसिड खरीदा था. एसिड कितना इफेक्टिव है, इसकी जांच कराई जा रही है.

इस घटना में घायल पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की के पिता ने इस हमले के बाद मीडिया को बताया कि बेटी की हालत गंभीर है. एसिड बेटी के चेहरे और उसकी आंखों में भी चला गया. घटना के बाद ही पीड़िता ने दोनों संदिग्ध की पहचान की थी.

सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी (दिल्ली पुलिस) के मुताबिक, मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा और पीड़िता की दोस्त थे. एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात पर बड़ा झगड़ा हुआ था. जिसके बाद लड़की ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था. आरोपी सचिन ने लड़की से कई दफा बात करने की कोशिश की थी. वो पैचअप करना चाहता था, लेकिन लड़की राज़ी नहीं थी. इसलिए वो लड़की से बदला लेना चाहता था.

पुलिस के मुताबिक, एसिड अटैक से पहले आरोपी सचिन अरोड़ा ने अपने दोस्तों हर्षित और वीरेंद्र के साथ पूरी प्लानिंग की.हर्षित बाइक चला रहा था, जबकि सचिन उसके पीछे बैठा था. सचिन ने ही लड़की पर एसिड फेंका. 

वहीं, वीरेंद्र ने भी इसमें सचिन की मदद की थी. वीरेंद्र, सचिन का मोबाइल और उसकी स्कूटी लेकर किसी दूसरी लोकेशन पर था, जिससे सचिन की लोकेशन घटना वाली जगह पर न आए. इसलिए वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:-

"2-3 दिन बाद पता चलेगा जख्म कितने गहरे हैं": दिल्ली एसिड अटैक पर NDTV से बोले सफदरजंग के MS

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक : पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार