देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 4 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 17 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2442 नए केस सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 89,802 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 61 मरीजों की मौत हुई और जान गंवाने वालों का आंकड़ा 2803 हो गया है. इस दौरान 1644 लोग ठीक भी हुए हैं और अब तक 59,992 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. राजधानी में अभी 27,007 एक्टिव केस हैं, वहीं, 16,703 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) बुधवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस के जरिये मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की महामारी उस खतरनाक स्थिति में नहीं है जिसका पहले अंदेशा जताया जा रहा था. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही हम ऐसा करने में सफल हो पाए हैं.
सीएम ने कहा, 'जब लॉकडाउन खोला तब उम्मीद तो थी कि केस बढ़ेंगे लेकिन इतनी तेजी की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एक वेबसाइट है, वह वेबसाइट हमें यह बताती है कि आने वाले समय में कोरोना के क्या प्रोजेक्शन होंगे. उस वेबसाइट में अनुमान लगाया गया था कि जिस स्पीड से केस दिल्ली में बढ़ रहे थे, उसके मुताबिक 30 जून को दिल्ली में एक लाख के करीब केस (Coronavirus Pandemic) होंगे उसमें से लगभग 60,000 एक्टिव केस होंगेऔर लगभग 15000 बेड की जरूरत होगी.
वहीं, भारत में कोरोना संक्रमितों की तादाद 5,85,493 हो गई है जबकि अब तक COVID-19 से 17,400 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 18653 नए मामले आए हैं. राहत की बात यह है कि देश में 3,47,979 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 59.43 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
VIDEO: NDTV से बोले मनीष सिसोदिया- दिल्ली में कोरोना की स्थिति पहले से बेहतर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं