Delhi Rain: दिल्ली में 5 जुलाई की रात चली तेज हवाओं और बारिश के कारण मौसम काफी सुहावना हो गया है. साथ ही पारा भी कई डिग्री लुढ़क गया है. इसके साथ रविवार की सुबह दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. रविवार को भी दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विज्ञानी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े पांच बजे तक 33.6 मिली बारिश दर्ज की गई, पालम स्टेशन पर 43.4 मिली बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक 15 मिमी से कम बरसात को मामूली, 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच बारिश को मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक को भारी बारिश माना जाता है.
आर्द्रता का स्तर भी 100 फीसदी पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन से चार दिन तक और बारिश का अनुमान है. उन्होंने बताया कि बुधवार तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक गिर सकता है. बता दें, दिल्ली में 25 जून को मानसून आ गया था. इस बार राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य बारिश का अनुमान है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं