विज्ञापन

दिल्ली में बारिश ने बढ़ाया सर्दी का सितम, हवा में अभी भी जहर; जानें मौसम का ताजा हाल

देश की राजधानी दिल्ली की हवा (Delhi Air Pollution) में घुलता जहर एक बार फिर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. शहर की हवा किस कदर प्रदूषित हो चुकी है इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि अब शहर में एक्यूआई कई जगहों पर 450 के पार पहुंच चुका है.

दिल्ली में बारिश ने बढ़ाया सर्दी का सितम, हवा में अभी भी जहर; जानें मौसम का ताजा हाल
नई दिल्ली:

दिल्ली इस वक्त ठंड और कोहरे के साथ पॉल्यूशन की मार झेल रही है. इस बीच आज राजधानी में हुई हल्की बारिश ने ठिठुरन और बढ़ा दी. वहीं दिल्ली में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे दिल्ली में ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे अब कोहरा भी घना होता जा रहा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स की रफ्तार पर भी ब्रेक लग रहा है. जबकि बढ़ते पॉल्यूशन ने दिल्ली की आबोहवा को और जहरीला कर दिया. अब फिर से दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. खराब हवा में सांस लेने की वजह से हांफने वाली हालत हो गई है. हालांकि आज की हल्की बारिश से दिल्ली की आबोहवा में थोड़ा सुधार जरूर देखने को मिलेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

कोहरे की चपेट में दिल्ली

दिल्ली में शीत लहर की वजह से कोहरे की एक परत छाई हुई है. कुछ जगहों पर घने से अति घना कोहरा रह सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. साथ ही अब ठंड और अधिक बढ़ जाएगी. दिल्ली में आज भी कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. इस समय दिल्ली में मानसून के बाद का मौसम (ओएनडी- अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर) चल रहा है, जबकि सर्दी का मौसम दिसंबर से फरवरी (डीजेएफ) तक होता है.' कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी कम हो गई.

दिल्ली की हवा में कहां कितना जहर

दिल्ली के इलाकों के नामAQI@ 6.00 AMकौन सा जहरकितना औसत
आनंद विहार443PM 2.5 का लेवल हाई443
मुंडका446PM 2.5 का लेवल हाई446
वजीरपुर464PM 2.5 का लेवल हाई464
जहांगीरपुरी453PM 2.5 का लेवल हाई453
आर के पुरम429PM 2.5 का लेवल हाई429
ओखला 428PM 2.5 का लेवल हाई428
बवाना465PM 2.5 का लेवल हाई465
विवेक विहार438PM 2.5 का लेवल हाई438
नरेला428PM 2.5 का लेवल हाई428

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में सोमवार (23 दिसंबर) को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके बाद 24 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. व वहीं क्रिसमस के बाद लगातार 3 दिन बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

दमघोंटू हवा से कब मिलेगी राहत

दिल्ली में एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की सिरदर्दी बढ़ा दी है. आज लगातार पांचवा दिन है, जब दिल्ली का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 410 दर्ज किया गया. बीते दिन भी दिल्ली का एक्यूआई ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया था, जहां 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 409 दर्ज किया गया. राजधानी में शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब' श्रेणी में आता है.  26 से 28 दिसंबर तक बहुत हल्की से बहुत हल्की बारिश होने का अनुमान है, जिसका असर दिल्ली की आबोहवा पर भी जरूर होगा और पॉल्यूशन में थोड़ी कमी जरूर आएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com