विज्ञापन

दिल्ली रेल मंडल ने मुंबई भगदड़ के बाद भीड़ नियंत्रण उपायों की घोषणा की

यह घोषणा मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कुछ घंटों बाद की गई है, जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए.

दिल्ली रेल मंडल ने मुंबई भगदड़ के बाद भीड़ नियंत्रण उपायों की घोषणा की
नयी दिल्ली:

उत्तर रेलवे और दिल्ली रेल मंडल ने रविवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर सात नवंबर तक नयी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर विशेष भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण उपायों को लागू करने की घोषणा की. यह घोषणा मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कुछ घंटों बाद की गई है, जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए.

उत्तर रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या की संभावना को देखते हुए उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) और आनंद विहार पर विशेष भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण उपायों को लागू किया है....''

इसमें कहा गया, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट की ओर) और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के परिचालित क्षेत्र में अतिरिक्त टिकट काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, पूछताछ काउंटर, खानपान सेवाएं, पेयजल और मोबाइल शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हरियाणा पुलिस ने IPS अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू की
दिल्ली रेल मंडल ने मुंबई भगदड़ के बाद भीड़ नियंत्रण उपायों की घोषणा की
JMM ने चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी और 2 IPS अधिकारियों को हटाने की मांग की
Next Article
JMM ने चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी और 2 IPS अधिकारियों को हटाने की मांग की
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com