नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तो सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं, लेकिन बीजेपी अभी तक एक भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है।
माना जा रहा है कि बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है, वहीं कांग्रेस आज अपनी तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी करने वाली है, जिसमें नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार पर सबकी नजर रहेगी और इस सीट पर किरण वालिया की उम्मीदवारी का नाम आ रहा है।
वहीं राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के नाम की भी आज उम्मीदवारी घोषित हो सकती है। कांग्रेस ने इससे पहले अपनी पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 49 उम्मीदवारों के नाम घोषित हो चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं